
शिवहर, हेमंत कुमार।
स्थानीय गांधी नगर भवन में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन के नेतृत्व हुई । जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर गुलाम घोष, सीतामढ़ी के पूर्व विधायक खलील अंसारी शामिल हुए।
कार्यक्रम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जावेद आलम की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन सुगीया पंचायत के मुखिया एवं पार्टी के प्रवक्ता आफताब आलम ने किया।
अल्पसंख्यक संवाद के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए राज्यसभा के पूर्व सांसद अशफाक करीम ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके साथ भेदभाव को रोकना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना है। यह संवाद सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में भी मदद करता है।
पूर्व सांसद ने कहा कि अल्पसंख्यक संवाद के विशिष्ट उद्देश्य हैं। उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदायों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए, और उन्हें समान कानूनी सुरक्षा और अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन में समान रूप से भाग लेने का अधिकार होना चाहिए।
समान अवसर सभी को प्रदान करना है। अल्पसंख्यकों को शिक्षा, रोजगार, और अन्य अवसरों तक समान पहुंच होनी चाहिए।
गांधी नगर भवन में अल्पसंख्यक समुदायों से खचाखच भरे हाल में पूर्व विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन ने अपने संबोधन में कहा है कि पिछली चुनाव में मुझे अपनों ने ही हराया और भावुक हो गए। उन्होंने कहा है कि इससे बहुत बड़ी सीख मिली है। जब मुझे किसी ने 10 करोड़ रुपए का लालच देकर हमें तोड़ने की कोशिश की थी तो मैंने बहिष्कार करते हुए नीतीश कुमार का सच्चा सिपाही होने का सबूत पेश कर चुका हूं। उन्होंने कहा है कि इस बार जदयू की टिकट लेकर मैं ही आऊंगा और हम चुनाव लड़ेंगे।
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष कमलेश पांडे, उपाध्यक्ष नेयाज अहमद उर्फ मोती बाबू, मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद महबूब आलम जिला अध्यक्ष जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ, मोहम्मद नैमतुल्लाह, कैसर आलम, अशोक साह, दीपक पटेल, मोहम्मद कलीमुल्लाह , खलीकूर रहमान, जावेद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।