
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने हर साल की तरह इस साल भी सभी मेंबरो के साथ सावन मिलन समारोह क्लब की सीनियर मेंबर उषा कमल के निवास स्थान पर आयोजित किया।
समारोह की शुरुआत क्लब की अध्यक्ष लोकिता कुमारी चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश ,पीपी रजनी कौशल, पीपी निशा देव, सचिव आबिदा शमीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की सचिव आबिदा शमीम ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत कुमकुम शुक्ला ने गणेश वंदना और शिव भजन से की।
क्लब मेंबर नीलम कुमारी वर्मा और निशा प्रकाश ने शिव पार्वती बनी और सीमा गुप्ता और नीलू श्रीवास्तव राधा कृष्ण बनी । ऐसा लग रहा था कि धरती पर साक्षात देवी देवता अवतरित हुये हो। दीपा गुप्ता ने सावन के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।
रम्भा श्रीवास्तव ने कजरी गायी बिन्दु गुप्ता और उषा कमल ने मेंबरो के बीच कई गेम करवाई। जिसमे प्रथम वीजेता क्लब की रजनी कौशल रही। दूसरे गेम में प्रथम सीनियर मेंबर शीला गुप्ता दूसरे स्थान पर राजकुमारी गुप्ता और तीसरे स्थान पर अंजु श्रीवास्तव रही। अलका सिन्हा और रम्भा श्रीवास्तव लोकगीत पर नृत्य किया। पूनम गुप्ता ने सावन के गीत गाए । सभी मेंबरो ने रैमवाक भी किया। इस के अलावा और भी कई गेम और नृत्य किये।
कार्यक्रम संयोजन निशा देवा अबिदा शमीम और बिन्दु गुप्ता ने की। कल्ब प्रेसिडेंट ने सभी को हरी चूड़ी, बिंदी और बहुत सारे गिफ्ट दिए। कार्यक्रम में सीनियर मेंबर मीरा सिंह, आशा गुप्ता, रेखा रानी जयसवाल, चंदलता वर्मा, अंजू श्रीवास्तव, कुमारी चंदा वर्मा, करुणा कुमारी, प्रियंका गुप्ता, अनामिका कुमारी, सरिता जयसवाल, रीता श्रीवास्तव, प्रीति जयसवाल, वंदिता सिप्पी, नर्मता कुमारी, रागनी सिंह, मिनी द्विवेदी, वीणा वर्मा आदि शामिल थे।