चंपारण की खबर::सकीबुल बने बिहार सीनियर टीम के कप्तान, लोगों ने दी बधाइयां

Breaking news News खेल खुद बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) ने बिहार टीम की घोषणा कर दी है।सकीबुल गनी को बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।वही महिला खिलाड़ी अक्षरा गुप्ता को बिहार अंडर 15 टीम का उप कप्तान बनाया गया है।क्रिकेट से जुड़े पूर्वी चंपारण टीम खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों के लिए यह गौरव की बात है। बता दें कि सकीबुल गनी व अक्षरा गुप्ता ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ( इसीडीसीए ) से सम्बद्ध खिलाड़ी हैं।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि रणजी ट्रॉफी में सकीबुल गनी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। वह अपने प्रदर्शन के बदौलत विगत 4-5 वर्षो से लगातार बिहार टीम की स्तंभ बने हुए हैं। अब बीसीए ने उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम का कप्तान बनाया हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में बिहार टीम अपना पहला मुकाबला 23 नवंबर को राजस्थान से खेलेगी। वही अन्य मुकाबलो में बिहार की टीम पंजाब(25नवंबर), मेघालय(27नवंबर), हैदराबाद(29नवबंर), मिजोरम(1दिसंबर), बंगाल (3दिसंबर) और मध्यप्रदेश (5दिसंबर) के सामने होंगी। वही नॉक आउट मुकाबले 9 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। सचिव श्री राज ने बताया कि सकीबुल ने कप्तान बनकर पूर्वी चंपारण जिले का गौरव बढ़ाया है। वही बिहार महिला टीम अंडर 15 के लिए अक्षरा गुप्ता को बिहार का उप कप्तान बनाया गया है।
पूर्वी चंपारण के उक्त दोनों खिलाड़ियों के चयन पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व, सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, सेलेक्शन कमिटि सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार, संजय कुमार टुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु, वरिष्ठ खिलाड़ी संत कुमार, रवि चुटुन, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, गुलाब खान, अभिषेक कुमार छोटू(कोच) ने बधाई व उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।