
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ,अलंकृता पांडे ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।साथ ही भूतपूर्व सैनिकों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीदों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की और उनके साहस एवं बलिदान को नमन किया।
सभा को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे ने कहा, कि कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जो शौर्य और बलिदान दिखाया, वह भारतवर्ष के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। यह गाथा सिर्फ एक युद्ध की नहीं, बल्कि देश के लिए जीने-मरने वाले जज़्बे की मिसाल है।”

भूतपूर्व सैनिकों ने साझा किए अनुभव;
कार्यक्रम के दौरान मौजूद भूतपूर्व सैनिकों ने अपने सैन्य अनुभव साझा करते हुए युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हर नागरिक को सजग और समर्पित रहना चाहिए।

सामाजिक संगठनों ने भी जताई प्रतिबद्धता;
समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हर वर्ष कारगिल विजय दिवस को सम्मानपूर्वक मनाने और शहीदों की स्मृति में विशेष कार्यक्रम के माध्यम से देशभक्ति एवं बलिदान की अलख जगाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के उदघोष के साथ हुआ। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में देश की सेवा और शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।