
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी शहर के छतौनी से उत्पाद टीम ने तीन शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर सब इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी किया। इस दौरान एक बाइक, टेंपो सहित कुल 244 लीटर देसी व चुलाई शराब जब्त की गयी है। इनमें एक धंधेबाज 44 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा गया। उसके पास से एक बाइक जब्त की गयी है। वहीं दूसरा धंधेबाज 60 लीटर देसी चुलाई लदे टेम्पो के साथ पकड़ा गया। वहीं तीसरे धंधेबाज की गिरफ्तारी 40 लीटर देसी शराब के साथ हुई है। जब्त शराब को तस्करी कर नेपाल से लाया गया था। उत्पाद टीम ने कार्रवाई में सुरज कुमार, अंबिका राय व मुकेश सहनी को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि मामले में तीनों धंधेबाज के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी टीम में धर्मेंद्र कुमार, रौशनी कुमारी सहित अन्य शामिल थे।