
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -एस.एन.सिन्हा कॉलेज जहानाबाद में महाविद्यालय शिक्षक संघ और शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा के.एल. एस. कॉलेज नवादा के रसायन विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.शिवचंद्र कुमार पर दो दिन पहले कॉलेज गेट के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा हुए जानलेवा हमले के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए रोष प्रकट किया गया। इस संबंध में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय एवं रजिस्ट्रार को स्मारपत्र भेजकर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई करने और नाजुक स्थिति में अस्पताल में भर्ती शिक्षक को उचित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. डॉ.अख़्तर रोमानी और सचिव डॉ. एन. पी.सिंह ने घटना की निंदा और भर्त्सना करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक संघ ने यह निर्णय भी लिया है कि अपनी ओर से सहयोग राशि एकत्र कर पीड़ित शिक्षक को आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी। महाविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ.ब्रजेश कुमार और सचिव धर्मेंद्र कुमार ने भी घटना को घोर निंदनीय बतलाया और पीड़ित शिक्षक को चिकित्सीय सहायता हेतु विश्वविद्यालय कोष से विशेष मदद करने की मांग की।
प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार रजक ने घटना की भर्त्सना करते हुए पीड़ित शिक्षक के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं अराजक एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नज़र रखकर महाविद्यालय का माहौल बेहतर बनाने का आश्वासन दिया जिससे की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।