
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम भांकला में पूर्व प्रधान पदम् सिंह की अध्यक्षता में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना” विकसित कर्षि संकल्प अभियान” के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गोष्ठी में कृषि विभाग सहारनपुर के डॉ राकेश कुमार डी डी, एग्रिकल्चर उद्यान विभाग से जीपी सिंह, डीएचओ एल के कुशवाह, कृषि वैज्ञानिक सोनू कुमार टी ए सी, पशुपालन विभाग से शेर सिंह एल ईओ कृषि विशेषज्ञों और कृभको से कर्मचारी आदि ने किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। सरकार द्वारा किसानों के हित में की गई इस पहल से किसान बहुत खुश हुए। गोष्ठी में मौजूद सभी किसानों ने बड़े उत्साह के साथ विभाग की सभी योजनाओं को सुना और उन पर अमल करने का वादा किया। गोष्ठी की सफलता से गदगद हुए अधिकारियों ने जय जवान, जय किसान के उदघोष के साथ समापन किया।इस दौरान धर्म सिंह, पवन सिंह, सतीश कुमार, नरेश, परविंदर सिंह, भोजराज सिंह, शिवकुमार, सुखबीर सिंह, विनोद कुमार,अमरनाथ, विपिन, गुड्डू, राजू, पदम सिंह, सुसील, भंवर सिंह, टीकम सिंह, यशपाल सिंह, नकली सिंह, ईश्वर पाल सिंह, चैन पाल सिंह, प्रवीण कुमार, दीपक कुमार, राजपाल सिंह, ब्रजपाल सिंह, संजय कुमार आदि सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।