विधि ब्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार किया गया वाहन चेकिंग।

Breaking news News बिहार



बिना हेलमेट एवं बिना लाइसेंस वाले हो जाएं होशियार, अन्यथा होगी कार्रवाई।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के घेजन शकूराबाद रोड मे थाना के समीप वाहश चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिले में बढ़ रही आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शकूराबाद थाना की पुलिस ने दो पहिया सहित अन्य बड़ी वाहनों को चेकिंग किया गया।


चेकिंग का नेतृत्व कर रहे पु स अ नी जयराम प्रसाद ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट या बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे चालक पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वही उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोक थाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार पहिया वाहन को भी चेक किया जा रहा है,चुकी प्रायः देखा गया है कि चार पहिया वाहनों से अबैध रुप से शराब माफिया द्वारा ले जाने का काम किया जाता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन सभी को सरसरी निगाह से चेक किया गया। हालांकि उन्होंने बताया कि कुछ दो पहिया जो लोकल बाजार करने हेतु बिना हेलमेट के पाएं गए, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है,अगली बार यदि पुनः बिना हेलमेट के चलने पर जूर्माना की राशि भुगतान करने के उपरांत छोड़ी जाएगी। वही उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा,साथ ही लोगों से अपील किया है कि बिना हेलमेट, तथा बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।