
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी), जहानाबाद द्वारा बैंक का 131वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान को भव्य रूप से सजाया गया तथा एक आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक नागेश्वर कुमार ने केक काटकर किया ,जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच मिष्ठान्न का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिन्हा, कविता कुमारी (प्रबंधक), अभय कुमार द्विवेदी (एफएलसी) सहित संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्य एवं सिलाई-कटाई बैच के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
संस्थान परिसर में सभी उपस्थितजनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, जिसने समारोह में उत्साह का संचार किया।
निदेशक नागेश्वर कुमार ने पंजाब नेशनल बैंक के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बैंक की जनोपयोगी योजनाओं – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, तथा अटल पेंशन योजना की जानकारी दी एवं लोगों को इनसे जुड़ने हेतु जागरूक किया। वहीं, अभय कुमार द्विवेदी ने डिजिटल बैंकिंग, साइबर अपराध तथा इससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर न केवल संस्थान और बैंक के प्रति सम्मान और जुड़ाव को प्रदर्शित किया, बल्कि प्रशिक्षणार्थियों को बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता से भी सशक्त किया।