भाजपा सांसद सह अतिपिछड़ा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सिंह 2 मार्च को पहुंचेंगे कूर्था।

Breaking news News बिहार



आगामी 9 मार्च को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में अतिपिछड़ा की होगी सम्मेलन ।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से- अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह का अरवल जिला में दो मार्च को तूफानी दौरा का कार्यक्रम तय हुआ है ।उक्त बात की जानकारी पूर्व जिला पार्षद सह जिला अध्यक्ष अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस व्यान जारी कर कहा। आगे कहा कि पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान मे अत्यंत पिछड़ा हुंकार सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसका नेतृत्व अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद डॉ भीम सिंह कर रहे हैं इसी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए डॉ भीम सिंह अत्यंत पिछड़े समाज में जाकर आम अवाम से नौ मार्च को भारी संख्या में पटना चलने का आवाहन करेंगें जिस सिलसिले में खैरा ( किंजर) , पोंदील, रैनाथ ,तेर्रा ,चौरम मोड़ इटवां, निरंजन पूर और प्रसादी इंग्लिश में नुक्कड सभा होगी। वहीं कुर्था डाक बंगाल परिसर में प्रेस वार्ता भी करेगें l