जहानाबाद में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टी से मची हड़कंप।

Breaking news News बिहार


पुलिस लाइन में कौओं की अचानक मौत पर भेजा गया था सेम्पल।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद –जिले में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टी से हड़कंप मच गया है।
यहां यह बता दें कि बीते 18 फरवरी को पुलिस लाइन में अचानक दर्जनों कौऔ की मौत पर वन विभाग के द्वारा मृत कौआ को नमुना जा॑च हेतु कोलकाता के डी एल स॑स्थान में भेजा गया था। वही मृत कौआ की जांच करने पर बर्ड फ्लू स॑क्रमण से मौत की वजह बताई गई है।
जांचोपरांत वन विभाग द्वारा सुचना दी गई है कि पुलिस लाइन में कौओं की मृत्यु बर्ड फ्लू स॑कमण से हुई है।इस बात की खबर प्राप्त होते ही पुलिस लाइन सहित इर्द-गिर्द इलाके में हड़कंप मच गया है।बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पर पुलिस लाइन के इर्द-गिर्द के करीब 3 किलोमीटर की दायरे में अवस्थित सभी पोल्ट्री फार्म से वन विभाग द्वारा सेम्पल लिया जा रहा है , जिसे जांच हेतु पटना भेजा जाएगा।साथ ही साथ पुलिस लाइन के इर्द-गिर्द सोडियम क्लोराइड केमिकल का उपयोग करते हुए फाॅगिग की जा रही है।ताकी स॑क्रमण न फैले।
वही बर्ड फ्लू की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन एवं इसके आस पास इलाके के लोग दहशत में हैं।चुकी बर्ड फ्लू एक यैसा स॑क्रमण रोग है, जो पक्षियों से मनुष्य में स॑क्रामक वायरस फैल जाती है। वही जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील किया गया है। तथा कहा गया है कि बिमार एवं मृत पक्षियों की सूचना ज्योंहि मिलें तत्काल इसकी सूचना अधिकारी या नजदीकी डाॅक्टरों को दे।