
रजौली
मुख्यालय के हृदय कहे जाने वाले बजरंगबली चौक पर प्रतिदिन घंटों तक जाम की समस्या बनी रहती है।इसका मुख्य कारण फुटपाथी दुकानदार कहे जाने वाले लोगों और ई-रिक्शा द्वारा सड़कों का स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण है।इन्हीं रास्तों से प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन भी होता है,वे भी जाम की समस्या से जूझते हैं।किंतु उनके साथ पुलिस बल होते हैं और वे अधिकारी के वाहन से उतर कर जाम को छुड़वाकर किसी तरह अधिकारी के लिए रास्ता बनाते हैं।किंतु आमजनों का क्या,जो अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए कार और बाइक पर सवार होकर जाम के कारण हॉर्न बजाते रह जाते हैं।ताजा मामला अनुमंडलीय अस्पताल के समीप का है,जहां सब्जी विक्रेताओं द्वारा ईंट और सीमेंट की मदद से चबूतरा का निर्माण कर सब्जी बेचा जा रहा है।इससे पहले सब्जी बेचने वाले प्लास्टिक के कैरेट को बिछाकर सब्जी बेचा करते थे,किंतु प्रशासनिक शिथिलता के कारण उनका मनोबल बढ़ा और वे अस्थाई अतिक्रमण से स्थाई अतिक्रमण की ओर अग्रसर हो रहे हैं।बजरंगबली चौक पर दर्जनों सब्जी विक्रेताओं द्वारा सीमेंटेड चबूतरा निर्माण को सही बताया जा रहा है और वे भी अपने फुटपाथी दुकान के लिए सीमेंटेड चबूतरा बनाने में जुट गए हैं।इससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है और लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही है।

आमलोगों को बैंक और अस्पताल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि रजौली बजरंगबली चौक पर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा बेरोकटोक अतिक्रमण किया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी और तत्कालीन एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष द्वारा बजरंगबली चौक पर अतिक्रमण को लेकर माइकिंग भी किया गया था,किंतु उसके बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।इससे फुटपाथी दुकानदारों के मन में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणमुक्त करने की बात हट गई और वे पुनः ठोस रूप से अतिक्रमण में जुट गए हैं।अनुमंडलीय अस्पताल से मरीज नवादा अथवा दुर्घटना स्थल से अस्पताल लाने वाले आपातकालीन सेवा में जुटे एंबुलेंस को भी काफी परेशानी होती है।इन्हीं जाम के कारण थाना एवं डायल 112 के पुलिस बलों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं लोग पुलिस वाहनों को देखकर थोड़ा सकते में आकर रास्ता खाली कर देते हैं,किंतु आम लोगों को बकझक और झगड़ा आदि करना पड़ जाता है।लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।यदि प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते,तो शायद जाम की समस्या नहीं हो पाती।
क्या कहते हैं अधिकारी :-
इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।