
बर्ड फ्लू की आशंका ,जांच टीम पहुंच,सेम्पल भेजा पटना,
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –पुलिस लाइन में एक साथ कई कौवे को अचानक मौत होने से हड़कंप मच गया।
जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह पुलिस लाइन पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर, पशुपालन विभाग को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टरो की टीम घटना स्थल पर पहुंच मृत कौवे को सेम्पल लिया, और जांच हेतु पटना भेजा।
हालांकि कौवा के मौत कैसे हुई, क्यों हुई इस बात को जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
वही बताया गया है अचानक कौआ जमींन पर गीर जाने के करीब आधा घंटा के उपरांत मृत हो जाता है। पुलिस लाइन तथा उसके आस पास कई कौवा को मृत देखा गया है। जिससे लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है।
वही कुछ लोगों का कहना है कि अनुकूल पर्यावरण से भी पक्षियों की मौत होती है।
मामला चाहे जो कुछ भी हो लेकिन जब-तक जांच रिपोर्ट नही आती है, तब तक कैसे पता चल सकेगा कि आखिर किस परिस्थिति में कौवे की मौत हुई है।
