चंपारण की खबर::उच्च गुणवत्ता सीएमआर ही लिया जाय, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: डीएम

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। जिसमें डीएम पदाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी ने ने बताया कि जिले में अब तक 60,918 एमटी धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 7569 एमटी सीएमआर राज्य खाद्य निगम द्वारा अभी तक प्राप्त किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उच्च गुणवत्ता सीएमआर ही लिया जाय। इसमें शिकायत आने पर सभी संबंधितों पर जिम्मेवारी तय करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
डीएम ने विगत वर्ष में वैसे पैक्सों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया, जिन्होंने गत वर्ष शत-प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध नहीं कराया एवं गबनग्रस्त राशि अब तक जमा नहीं कराई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि विगत खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 में कुल 65 पैक्स डिफॉल्टर हुए थे, जिसमें से अब भी 28 पैक्स डिफॉल्टर की श्रेणी में हैं।