चंपारण की खबर::नौकरी का झांसा देकर उगाही करने सीतामढ़ी के महिला समेत तीन गिरफ्तार, फर्जी मुहर,आईकार्ड के साथ कई कागजात जप्त

Breaking news News बिहार



संग्रामपुर / उमेश कुमार ।

एनजीओ के तहत शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी करने के आरोप में जिले के संग्रामपुर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र के उत्तरी मधुबनी पंचायत की है। स्थानीय मुखिया रवि कुमार की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने तीनों को अपने कब्जे में लेकर थाने गयी। मामले को लेकर थाना परिसर में शनिवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि तीनों ठग सोनाक्षी जनसेवा विकास वेलफेयर फाउंडेशन के नाम पर बेरोजगारों को शिक्षक बनाने का प्रलोभन देकर रुपया वसूल रहे थे। कई लोगों के द्वारा पंजीयन कराने को लेकर पांच पांच सौ रुपया जमा भी कराया है।पुलिस की जांच में संस्था का रजिस्ट्रेशन व जप्त सभी कागजात फर्जी पाया गया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एनजीओ का जाली कागजात,आई कार्ड, विजिटिंग कार्ड,फर्जी मुहर लगा हुआ कई दस्तावेज व फाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीत पुर गांव निवासी कोमल यादव पिता सुबोध कुमार व साहियारा गांव के शुभम जायसवाल पिता ललित चौधरी जबकि बेलसंड थाना क्षेत्र के पंचनौर गांव निवासी कुणाल कुमार पिता स्व लालबाबू साह हैं।एसडीपीओ ने कहा कि इसकी मास्टरमाइंड कोमल यादव है जो ठगे गए लोगों से साक्षात्कार लेने का काम करती थी। बाकी दो इसके सहयोगी बनकर गांवों में लोगों को गुमराह कर पैसा ठगने का काम करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी,पुअनि बनाफल अक्षय कुमार,सअनि शंकर सिंह रिंकू कुमारी, व अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।