चंपारण की खबर::16 को होने वाले एनडीए के सम्मेलन में दस हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग : राधामोहन सिंह

Breaking news News बिहार



कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में बनेगा भव्य पंडाल, सांसद ने जिम्मेदारियां सौंपी


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 16 जनवरी को एनडीए पूर्वी चंपारण के होने वाले सम्मेलन की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में घटक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहे।
      सांसद श्री सिंह ने स्वयं कार्यक्रम को लेकर दायित्वों का बंटवारा किया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
    श्री सिंह ने कहा कि 16 जनवरी होने वाले उक्त सम्मेलन में पूर्वी चंपारण के एनडीए के करीब दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान में भव्य पंडाल (हैंगर) का निर्माण होगा। कार्यक्रम बड़ा है जिसको लेकर अलग-अलग समितियों का गठन कर दायित्व बांट दिए गए हैं। भोजन, पेय जल एवं स्वच्छता सहित मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था की गई है।     
     बैठक में मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह, पिपरा विधायक शायमबाबू यादव, रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, मयंकेश्वर सिंह, योगेन्द्र प्रसाद, गुलरेज शहजाद, राकेश गुप्ता,  विनोद कुशवाहा, रविभूषण श्रीवास्तव, टिंकू जी, कामेश्वर चौरसिया, बब्लू पासवान, रोचक झा सहित एनडीए के घटक दलों के दायित्वधारी उपस्थित थे।