सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

Breaking news News बिहार


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यांन ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से जहां बच्चों का मन व तन स्वस्थ होता है वहीं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागरूक होती है। खेल प्रतियोगिता में फ्रॉग रेस, बैलेंस बुक रेस, बैलून रेस, कलेक्ट द बॉल आदि में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।


प्रधानाचार्या डाक्टर कुमारी शालू भूर्यांन ने कहा कि खेल हारने जीतने के लिए नहीं बल्कि ये प्रेरणा दायक होते हैं जिससे भविष्य में हमें ऊँचाईयों को छूने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
विद्यालय की चेयरपर्सन श्वेता सैनी ने कहा कि खेल हमें बहुत कुछ सीखाते हैं खेलों में जीतने के लिए तुम्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस दौरान सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।