– कहा कि विपक्ष के पास जनता के हित से जुड़े मुद्दे नहीं
मोतिहारी ।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक पवन जायसवाल ने एनडीए गठबंधन को भाई-बहन के पवित्र रिश्ता जैसा बताया। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दल और उनके नेता स्पष्ट कर चुके हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं। जायसवाल ने यह भी कहा कि एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और विपक्षी दलों के पास जनता के हित से जुड़े कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं। पवन जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये दल केवल जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर बीजेपी कहेगी कि सूरज पूरब में उगता है, तो ये लोग इसे पश्चिम में उगने की बात करेंगे।” सही को सही कहना चाहिए, जायसवाल ने विपक्ष पर विकास और बिहार की प्रगति के मुद्दों से आम जन को भटकाने का आरोप लगाया।
नीतीश कुमार को देश रत्न का सम्मान दिए जाने की मांग पर जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए जो काम किया है, वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि इस मांग में कोई अस्वाभाविक बात नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर उचित समय आने पर फैसला जरूर करेंगे। पवन जायसवाल ने कहा कि विपक्ष केवल आलोचना करने में लगा हुआ है। जबकि एनडीए ने बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता को भी अब यह समझ आ चुका है कि एनडीए ही बिहार और देश के विकास का सही नेतृत्व दे सकता है। पवन जायसवाल ने राजद और कांग्रेस पर तीखे शब्दों में आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों का उद्देश्य सिर्फ जनता को भटकाना है। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के पास न तो कोई ठोस रणनीति है और न ही बिहार की जनता के लिए कोई सकारात्मक दृष्टिकोण है।एनडीए और नीतीश कुमार के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि गठबंधन के सभी नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर एकमत हैं। उन्होंने इसे एक मजबूत और स्थिर गठबंधन बताया, जो बिहार के विकास के लिए काम कर रहा है।