मोतिहारी/ राजन द्विवेदी
भाजपा जिला कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में मोतिहारी नगर दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें राजू वर्मा को पुनः मोतिहारी नगर दक्षिणी मण्डल का अध्यक्ष बनाया गया। मोतिहारी विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि राजू वर्मा एक अनुभवी कार्यकर्ता हैं। उनके नेतृत्व में संसदीय चुनाव में मोतिहारी विधानसभा में सबसे ज्यादा मत हासिल हुए। श्री वर्मा बाल स्वयं सेवक हैं।।
बता दें कि राजू वर्मा विद्यार्थी परिषद से अपनी यात्रा शुरू की। जिला के सह मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री और नगर के सदस्यता प्रभारी रह चुके हैं।
नव मनोनीत मण्डल अध्यक्ष राजू वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और समर्पण के कारण ही मैं पार्टी की सेवा कर पा रहा हूँ। मैं अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं । जिनके सहयोग से मैं यहां तक पहुंचा हूं।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्रा एवं प्रमोद शंकर सिंह, जिला प्रभारी वरूण सिंह, जिला महामंत्री योगेन्द्र प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा संगीता चित्रांश, ऋषभ झा, साजिद रजा, राजीव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।