– केंद्रीय संचार मंत्री से मिलकर सांसद ने सौंपा मांग पत्र
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने केंद्रीय संचार मंत्री (भारत सरकार ) ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट कर दूर संचार से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर एक मांग-पत्र सौंपा।
सांसद श्री सिंह ने मांग-पत्र में कहा कि केन्द्र सरकार के संचार मंत्री के द्वारा घोषणा किया गया है कि भारत के पैमाने पर बीएसएनएल को 500 की संख्या में प्रतिदिन 4-जी बीटीएस लगाने का कार्य करना है, लेकिन उत्तरी बिहार में खासकर पूर्वी चम्पारण जो कि महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि है तथा जो नेपाल बार्डर से भी जुड़ा हुआ है। इसकी कुल जनसंख्या लगभग 40 लाख है जहां पर अभी तक भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा पूरे जिला में 4-जी का मात्र एक ही टावर चालू हो पाया है जबकि पूरे जिले में 145 टावर की संख्या है। जिस वजह से आम जनमानस को मोबाइल डाटा चलाने में वर्तमान समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अभी अन्य दूसरे कम्पनी का दर भी लगभग 27 प्रतिशत से 35 प्रतिशत
तक बढ़ गया है जबकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल की दर उन सभी कंपनियों से 50 प्रतिशत कम है। इसके कारण आम जनमानस का रूझान बीएसएनएल की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पूर्वी चम्पारण बीएसएनएल का 144 और टावर 4जी में चालू कराना अत्यन्त ही जरूरी है जो कि प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। श्री सिंह ने जनहित में पूर्वी चम्पारण में बीएसएनएल का 144 और टावर 4-जी में शीघ्र चालू कराने की मांग की है।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी है।