वाणावर महोत्सव की तैयारी जोरों पर,26 दिसंबर की होने वाली महोत्सव में सा॑स्कृतिक कार्यक्रम की भी किया गया है आयोजन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद– जिला में विख्यात बराबर पहाड़ की तलहटी में वाणावर महोत्सव, 2024 का आयोजन दिनांक 26 दिसंबर, 2024 को किया जा रहा है।
वाणावर महोत्सव, 2024 के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उत्कृष्ट गायकों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति कराने का निर्णय लिया गया है। वाणावर महोत्सव के अवसर पर जिन एजेंसी/स्थानीय कलाकार को अपने कार्यक्रम प्रस्तुति का प्रस्ताव देना है, उनसे अनुरोध है कि वे अपना आवेदन/प्रस्ताव दिनांक 15 दिसंबर, 2024 तक जिला सामान्य शाखा/जिला कला एवं संस्कृति शाखा, जहानाबाद को उपलब्ध करा सकते हैं।