मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिला उप विकास आयुक्त शम्भु शरण पांडे की अध्यक्षता में सात निश्चय 1 एवं 2, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत संचालित योजनाओं की की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सात निश्चय की सभी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई I समीक्षा में कुशल युवा कार्यक्रम में छात्रों को प्रशिक्षित किए जाने में तेजी लाने के लिए जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। कहा हर खेत सिंचाई की पानी अंतर्गत जल संसाधन तथा लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाएं। ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य में तेजी लाए जाने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्यवयक की निर्देशित किया।
सम्बंधित पदाधिकारियों को दिनांक 10 दिसंबर तक कार्य प्रारभ व चिन्हित योजनाओं को पूर्ण कर प्रतिवेदित किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि पदाधिकारी स्वयं स्थल निरिक्षण कर कार्य में प्रगति में तेजी लाना सुनिश्चित करेंगे। जल जिवन हरियाली योजना अंतर्गत कृषि, पंचायती, लघुजल संसाधन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी को लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में डीआरडीए निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, पोल्टेकनिक कॉलेज के प्राचार्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, जल संसाधन, लोक स्वाथ्य अभियंत्रण, बीयूआईडीसीओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , मनरेगा, कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी नगर निकाय एवं बिहार विकास मिशन के सभी कर्मी उपस्थित हुए