मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पर पहुंचे। और एसडीएम युवराज सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू परिवारों व उनकी संपत्ति की सुरक्षा कराए जाने, बांग्लादेश में नष्ट किए गए हिंदुओं के धार्मिक स्थलों का पुणे निर्माण कर उनको सुरक्षा प्रदान किए जाने, नष्ट की गई हिंदुओं की संपत्ति का आर्थिक मुआवजा तुरंत हिंदुओं को दिलाया जाने,हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए तत्काल रोक लगाई जाने, बांग्लादेशी घुसपैठियों को तुरंत गिरफ्तार कर देश से निकाले जाने की मांग की गई है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरुण गुप्ता,डॉ अजय सैनी,पंकज कुमार लोधी,अंकित सैनी,सुनील कुमार,रोहित कुमार,संयम जैन, अर्जुन सैनी, राजेश लाम्बा, सौरभ त्यागी,संजय रोहिला,सत्यवीर ठाकुर,आदित्य,पिंटू सैनी, राधेश्याम, संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।