चंपारण की खबर::हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ” बखरी” का राज्य से आई टीम ने किया निरिक्षण

Breaking news News बिहार


अब केंद्रीय टीम के निरिक्षण के बाद होगा एनक्वास प्रमाणिकरण, व्यवस्था में सुधार के निर्देश


मोतिहारी‌ / राजन द्विवेदी ।


जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर “पताहीं बखरी” को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण कराने के उद्देश्य से राज्य से आई दो सदस्यों की टीम द्वारा निरिक्षण किया गया। राज्य के दलों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के मुख्य बिन्दुओ के जांच के बाद अंत में केंद्रीय टीम के निरिक्षण के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का एनक्वास प्रमाणिकरण किया जाएगा। मौके पर उपस्थित डॉ रजनीश एवं राजाराम पाण्डेय ने स्थानीय मरीज मो. कलाम, राजन राम व अन्य मरीजों से दवा, जाँच, व चिकित्सा से सम्बन्धित जानकारी लिया। उन्होंने बताया की हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पताहीं में 9000 की आबादी है, यहाँ 131 प्रकार की दवाएं, 14 प्रकार की जांच उपलब्ध है।उन्होंने सीएचओ महबूब अली एवं एएनएम वेदांत प्रिया से इमरजेंसी, एनसीडी स्क्रीनिंग, योगा एक्टिविटी, एएनसी, कम्प्लेन रजिस्टर, मरीजों के रिकॉर्ड, पीने का पानी, शौचालय आदि की जांच की।
एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए डॉ रजनीश ने बखरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीएचओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को टीबी स्क्रीन, मरीजों का व्हाट्सप्प ग्रुप तैयार कर नियमित स्वास्थ्य पर ध्यान देने, दवा खाने, शुगर, बीपी की जाँच कर हाईपर टेंशन, शुगर के मरीजों का नियमित फॉलोअप करने, रैली, एक्टिविटी, विशेष कार्यक्रम को संचालित करने के साथ ही  फोटो को पोर्टल एवं शोशल मिडिया के माध्यम से समाज में जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी भारत भूषण ने बताया की राज्य स्तरीय टीम के द्वारा अंतरिम रूप से चयनित पताहीं प्रखंड के “हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बखरी” का  किया गया है। आगे भी सेन्ट्रल टीम के द्वारा निरिक्षण किया जाएगा तब
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए सक्षम पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जाएगा। उसके बाद केंद्रीय टीम के द्वारा वर्चुअल या फिजिकल मोड में असेसमेंट किया जाएगा। 70। फीसद से उपर स्कोर मिलने पर नेशनल सर्टिफिकेशन मिलेगा। इसके बाद प्रतिवर्ष इस हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को 1,26,000 की राशि दी जाएगी जिसका अस्पताल के उन्नयन में खर्च किया जाएगा। स्टेट टीम ने चेक लिस्ट के अनुसार सभी पैरामीटर पर मार्किंग की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद
ने बताया की “कायाकल्प” से पुरस्कृत है “बखरी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर” जहाँ बखरी, सरैया गोपाल, महमादा,बेतुना व आस पड़ोस के गाँव के मरीज यहाँ से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करते है। स्वास्थ्य केंद्र का 8 मानकों पर मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।
मौके पर राज्य स्तरीय टीम में डॉ रजनीश, राजाराम पाण्डेय, वरिय कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीसी भारत भूषण, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहनलाल प्रसाद, डॉ शंकर बैठा, जिला पार्षद श्याम सुन्दर सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह, पिरामल स्वास्थ्य से राजेश गिरी, सिफार से सिद्धांत कुमार, सीएचओ महबूब अली, एएनएम वेदांत प्रिया व अन्य लोग उपस्थित थे।