
आदिश्री डी.पी.एस. तुर्की की छात्रा है। आदिश्री के प्रशिक्षक चंदन चक्रवर्ती जो अंडर 19 जिला हेमन ट्राफी टीम, बिहार विश्वविधालय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।आदिश्री के प्रशिक्षक चंदन चक्रवर्ती ने जानकारी दी आदिश्री नियमित रुप से मुजफ्फरपुर जिला स्कूल के मैदान मे उनकी देख रेख में अभ्यास करते हुए यह बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है।

चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य टीम के लिए चयन प्रतियोगिता 17/11/24, रविवार को पटना स्थित मोइनुलहक स्टेडियम में किया गया। जिसमे बिहार के सभी जिलो से आए खिलाड़ियों मे से 21 बालिकाओं का चयन किया गया। डी.पी.एस के प्राचार्य श्री के.वीनू कुमार, क्रिकेट एकेडेमी आफ मुजफ्फरपुर के सभी खिलाड़ी, सदस्य एवं प्रशिक्षक ने आदिश्री को बधाई और शुभकामनायें दी साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टीम 18/11/24 को रात्रि पटना से बैंगलोर के लिए प्रस्थान करी।