उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान हाइटेंशन लाइन के तार की चपेट में आकर दर्जन भर भेड़ो की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने पीड़ित भेड़ स्वामी को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

घटना थाना क्षेत्र के गांव चकवाली की है जहाँ गाँव के ही निवासी सागर पाल पुत्र बालेश रविवार की शाम अपनी भेड़ो को जंगल से चराने के बाद वापस गांव में लेकर आ रहा था। गांव मुंडी खेड़ी के निकट हाइटेंशन लाइन का तार टूटा हुआ पड़ा था। जिसकी चपेट में आने से 12 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते प्रधान प्रतिनिधि नकुल चौधरी व कॉफी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भेड़ मलिक का रो-रो कर बुरा हाल था ।नकुल चौधरी ने बताया ग्रामीण काफी गरीब व्यक्ति है और इसी व्यवसाय से ही परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित भेड़ स्वामी को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।