बैठक में सभी धर्म के गणमान्य लोग सहित अन्य पदाधिकारी भी रहे उपस्थित।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक, अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों के अलावा अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सदस्यों से इस बात की जानकारी मांगी गई की क्या कोई अन्य भी ऐसी तैयारी या व्यवस्थाएं हैं जिनकी आवश्यकता आयोजन के दौरान की जा सकती है, जिससे कि आयोजन /पर्व ज्यादा बेहतर ढंग से आयोजित किया जा सके /मनाया जा सके।
वही सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए अवगत कराया कि जिला प्रशासन के द्वारा इस बार दशहरा एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर बहुत ही दुरुस्त व्यवस्था की गई थी एवं आगामी धनतेरस ,दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर जिस तरह की तैयारियां प्रशासन कर रहा है उससे सभी संतुष्ट हैं एवं सामुदायिक स्तर पर भी आयोजन भली भांति हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। यह भी आश्वस्त किया कि जिला के सभी समुदाय एवं वर्गों का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती तथा विशेष कर ज्वेलरी एवं बर्तनों की दुकानों पर विशेष सुरक्षा रखने की व्यवस्था किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों को निर्देश दिया कि दीपावली एवं छठ के अवसर पर थाना स्तर पर शांति समिति की जहां भी अब तक बैठक नहीं हो पाई है वहां तुरंत आयोजित कर लिया जाए।
जिला पदाधिकारी ने सभी को धनतेरस दीपावली एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं दी । वही जिला पदाधिकारी ने बताया कि छठ व्रतियों की आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए घाटों तक पहुंचाने के लिए पहुंच पथों की भी मरमती कराई जा रही है। साथ ही मार्गो एवं पूजा स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था भी रहेगी। व्रतियों खासकर महिलाओं को चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था मिल सके ,शौचालय की व्यवस्था रहे इसका भी इंतजाम किया जा रहा है। सभी उन घाटों पर जहां छठ के अवसर पर अतिरिक्त भीड़ होती है वहां एसडीआरएफ की टीम भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंचलों में छठ व्रत का आयोजन जिन घाटों पर होता है उन सभी घाटों के लिए स्थानीय लोगों की मदद से वैसे लोगों को चिन्हित कर ले जो अच्छे तैराक या गोताखोर हो एवं घाटों पर लोगों के आगमन के साथ ही कुछ तैराकों/ गोताखोरों को जल स्रोत के अंदर एवं कुछ को तैयार स्थिति में घाटों पर रखें जिससे कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कदम उठाए जा सके एवं जान की सुरक्षा की जा सके।
वही कमेटी के सदस्यों ने निवेदन किया कि दीपावली में आगजनी की समस्या को देखते हुए अरवल मोड़ जैसे स्थानों पर अग्निशमन की वाहन एवं टीम की व्यवस्था रखी जाए। इस बात पर जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि सभी अति भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर अग्निशमन की टीम वाहन के साथ उपलब्ध रहेगी।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया कि पटाखे या दिए से भी जलने की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है अतः डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की समुचित व्यवस्था रखेंगे एवं दीपावली के पूर्व ही जलने की स्थिति में किस तरह के कदम उठाने हैं इसके लिए पैरामेडिक को प्रशिक्षित भी करना सुनिश्चित करेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी सरकारी अस्पतालों में पदस्थापित /प्रतिनियुक्त डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जिला वासियों को धनतेरस ,दीपावली एवं छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं दी ।