रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
सोमवार को क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम में बच्चों ने साइंस मॉडल,रंगोली व अन्य कलाकृतियां बनाकर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया है। बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों से स्कूल में ही पूरे देश के दर्शन करा दिए। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एसडीएम युवराज सिंह व अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा एस आई राधेश्याम आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और विकास की नींव हैं।ये जितने सशक्त होंगे देश भी उतना सशक्त होगा।
स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि आधुनिक युग में आवश्यकता इसी बात की है बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जाए और देश और समाज की उन्नति के लिए उन्हें तैयार किया जाए।स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी व प्रधानाचार्य डाक्टर शालू कुमारी भुर्यांन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र का ज्ञान देना है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बने कहा कि हम बच्चों में बचपन से देशभक्ति और उच्च संस्कार दे रहे हैं।ताकि यह बच्चे भारत को विकसित भारत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
इस दौरान विक्रांत सरोहा,आरिफा,निशांत,डोली सहित स्कूल का स्टाफ व बच्चों के अभिभावकों सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।