![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0144-768x1024.jpg)
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में कड़ाके की पड़ रही ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने निर्देश देते हुए कई कदम उठाए हैं। जिले के सभी नगर पंचायत, प्रखंडों और नगर परिषद के महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। दैनिक रूप से वर्तमान में 71 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।
![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0145-768x1024.jpg)
वही इसके अलावा, जरूरतमंदों और असहायों के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया है, जिसमें अब तक 569 कंबल वितरित किए जा चुके हैं। नगर परिषद स्थित रैन बसेरे में भी रह रहे लोगों को कम्बल का वितरण किया गया है। वही उन्होंने बताई कि अलाव की व्यवस्था सभी सार्वजनिक स्थानों,चौक चौराहों पर किया जा रहा है।
![](https://sklivenews.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0146-768x1024.jpg)