जहानाबाद जिले में अवैध अल्ट्रासाउण्ड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जाँच घरों पर कार्यवाई हेतु जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण टीम का गठन।

Breaking news News बिहार



, निरीक्षण टीम ने किया एक अल्ट्रासाउण्ड केद्र सील, सात नर्सिंग होम/क्लीनिक/एक्स-रे सेन्टर/मेडिकल एजेन्सी पर कार्रवाई की अनुशंसा।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में स्वास्थ्य देख-भाल सुविधाएं सुदृढ़ रहे एवं अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर पर लगाम लगाई जा सके, इसके लिए जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे के द्वारा लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला पदाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की लगातार जांच की जा रही है, जिससे कि स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा बेहतर हो एवं आमजनों को त्वरित लाभ मिल सके।
इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है कि जहानाबाद जिला में अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर चल रहे हैं। फलस्वरूप विधि व्यवस्था की समस्या कभी कभी उत्पन्न हो रही है। जिला प्रशासन अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घरों के द्वारा जन-मानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाशत नहीं करेगा। जिला पदाधिकारी ने बताई कि आमजनों की स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे है, तथा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं एवं अवैध अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर के औचक निरीक्षण हेतु प्रखंड स्तर पर वरीय पदाधिकारियों की नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। सिविल सर्जन जहानाबाद को निरीक्षण टीम को सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। निरीक्षण टीम निर्धारित प्रावधानों, मानदंडों के अनुसार संबंधित प्रखंड अंतर्गत अल्ट्रासाउंड, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथोलॉजी जांच घर का औचक निरीक्षण करेगी एवं प्रतिवेदन सीधे जिला पदाधिकारी को सौंपेगी।



इस स॑दर्भ में धनन्जय त्रिपाठी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जहानाबाद के नेतृत्व में 27 सितम्बर 2024 को निरीक्षण घोसी नगर पंचायत क्षेत्र में चार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र/निजी क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। टीम के द्वारा विभिन्न निजी क्लीनिकों एवं अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जाँच की गई। इस दौरान निरीक्षण टीम ने माँ लक्ष्मी अल्टासाउण्ड केन्द्र को निर्धारित प्रावधानों/मापदण्डों के अनुकूल नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की एवं इसे सील कर दिया गया।
वही आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 को उप विकास आयुक्त, धनन्जय कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण टीम के द्वारा नगर परिषद्, जहानाबाद के सात अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जाँच की गई है, जिनमें दो अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों, सिंह अल्ट्रासाउण्ड एवं प्रकाश एक्स-रे एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर के निबंधन नवीनीकरण हेतु सिविल सर्जन कार्यालय से कार्रवाई की जा रही है। इन केन्द्रों को निबंधन नवीनीकरण होने तक केन्द्र बंद रखने का निदेश दे दिया गया है तथा शेष केन्द्रों के संचालकों को साफ-सफाई हेतु चेतावनी जारी की गई अन्यथा उन्हें प्रावधानों/मापदंडों के अनुकूल पाया गया।
वही अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षण मखदुमपुर नगर पंचायत क्षेत्र के चार अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों की जाँच आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 को की गई है, जिसमें एक अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र बन्द पाया गया, जबकि तीन अन्य अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को प्रावधानों/मापदंडों के अनुकूल पाया गया।
तथा अपर समाहर्त्ता-सह-लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राजेश कुमार के नेतृत्व में भी आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 को काको नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे चार नर्सिंग सेन्टर/नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों, एक एक्स-रे सेन्टर तथा एक मेडिकल एजेन्सी की जाँच की गई, जिसमें पाया गया कि इनमें से किसी के पास संचालन हेतु अनुज्ञप्ति/पंजीयन नहीं है। उक्त नर्सिंग होम/निजी अस्पतालों का संचालन प्रावधानों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है।
फलस्वरूप इलाजरत मरीजोें को उच्च सेन्टर में तुरन्त ईलाज हेतु भेज कर नर्सिंग होम बंद करने का निदेश दिया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।