
सरकार के द्वारा किया जा रहा सौतेला व्यवहार के खिलाफ किया जाएगा प्रदर्शन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – बिहार सरकार के खिलाफ गृह रक्षकों ने, अपने हक की लड़ाई को लेकर बिगूल फुंकने की तैयारी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के के॑द्रिय कमिटी की उपस्थिति में , जिला अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद के अध्यक्षता में जहानाबाद गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में एक महती बैठक किया गया।
बैठक के उपरांत जिला अध्यक्ष मिथलेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलोगो के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। हमलोगो की चिर परिचित मांगों पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही अब-तक नहीं किया गया है।जब जब हमलोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, सरकार द्वारा मात्र आश्वासन देकर मौन हो जा रही है।

वही बिहार गृह रक्षा वाहिनी के॑द्रिय समिति बिहार पटना कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद ने बताया कि हमलोग सरकार से अपनी मांगों को लेकर अनेकों बार वार्ता कर चुके हैं, सरकार केवल आश्वासन देती है,पर॑तु अभी तक गृह रक्षकों को मांग पुरी करने में सक्षम नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर बीते दिनों पुरे बिहार में एक दिवसीय धरना के माध्यम से सरकार को अपना अल्टीमेटम सौंपा है, फिर भी सरकार सोई हुई है। मूलभूत समस्याओं को लेकर वर्षों से गृह रक्षक आन्दोलन कर रहे हैं, फिर भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं किया है। जिससे हमलोगो ने निर्णय लिया है कि आगामी 15/10 से पटना में अनिश्चितकालीन धरना देंगे।जबतक सरकार हमलोगो की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करेगी,हमारा धरना का कार्यक्रम चलता रहेगा।
बैठक में के॑द्रिय कमिटी सचिव सत्येंद्र प्रसाद, सदस्य च॑देशवर प्रसाद ने भी अपना बिचार रखा।
वही जिला के पूर्व सचिव बिजय प्रसाद, सचिव गोवर्धन सिंह, सुरेंद्र यादव, सहित दर्जनों की संख्या मे गृह रक्षक उपस्थित रहे।