चंपारण की खबर::अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार                       

Uncategorized


– 06 ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, 73 जिंदा कारतूस एवं अवैध हथियार बनाने की सामग्री बरामद


मोतिहारी राजन द्विवेदी।
जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के समीप आर्म्स तस्करी की गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के  निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर 01 मोतिहारी के नेतृत्व में नगर थाना मोतिहारी द्वारा गाँधी मैदान जेल गेट के समीप वाहन जांच के क्रम में बिना नंबर प्लेट के यामाहा मोटरसाईकिल सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया।  जिसमें से एक युवक के पास से एक चाकू, दूसरे युवक के पास से एक लोडेड ऑटोमेटिक देसी पिस्टल एवं तीसरे युवक के पास से एक ऑटोमेटिक देसी पिस्टल बरामद किया है। पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र तस्करी की बात स्वीकार की गई। इनके निशानदेही पर सोमवार को जिला आसूचना इकाई के सहयोग से कोटवा थानान्तर्गत ग्राम कोन्हुवा, गोविन्दगंज थानान्तर्गत ग्राम-रामपुरवा, कोटवा थानान्तर्गत ग्राम-कररिया जागीर और चकिया थानान्तर्गत शास्त्रीनगर ग्राम में सघन छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चार ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, कारतूस एवं अवैध हथियार बनाने की अन्य सामग्री बरामद किया गया है। इस संदर्भ में नगर थाना मोतिहारी में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में कोटवा थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार, अखिलेश राम उर्फ छोटू राम, शिवशंकर कुमार,  रामबाबू कुमार, तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार के नाम शामिल हैं। इनके पास से
ऑटोमेटिक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मैगजीन, अर्द्धनिर्मित मैगजीन, चाकू, मोटरसाईकिल, मोबाईल, ग्रेंडर मशीन एवं मिनिगन फैक्ट्री में हथियार बनाने से संबंधित अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।  छापमारी दल का नेतृत्व
एएसपी सह सदर एक डीएसपी शिखर चौधरी कर रहे थे। टीम में उनके साथ नगर थानाध्यक्ष  विजय कुमार, इंस्पेक्टर  सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, दारोगा  करण सिंह, परि दारोगा चंदन कुमार, प्रमोद कुमार, सअनि  मुकेश कुमार साह, परमानन्द ठाकुर एवं सशस्त्र बल शामिल थे।