नवादा में खुला श्री शुभ लक्ष्मी मॉल, पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Uncategorized




नवादा : नवादा में राजधानी पटना का सुसज्जित मॉल “श्री शुभ लक्ष्मी का विधिवत उद्घाटन रविवार को किया गया, जिसका उद्घाटन हिसुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने फीता काटकर किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवादा को विकसित होने में यह पहल है। पटना जैसे शहरों के टक्कर अब नवादा देगा। फैशन की दौर में लोगों को आधुनिक कपड़े की आवश्यकता होती है। यह मॉल में सभी वर्गों के लोगों के लिए उनके बजट के अनुसार कपड़े उपलब्द्ध है। नवादा के मुख्य स्थल पर इसका शुरुआत होने से जिले भर के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रोपराइटर राजू जी एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी को इस पहल के लिए धन्यवाद और शुभकामना दिया। आशय की जानकारी देते हुए जदयू के नरहट प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम कैसर उर्फ बंटी ने बताया कि उनके नवादा के पार नवादा स्थित साईं मंदिर के समीप होटल किंग्स पैलेस नरहट कॉम्प्लेक्स के निचले तीन तल्ले में पटना के मॉल “श्री शुभ लक्ष्मी का उद्घाटन रविवार को किया गया । उन्होंने बताया कि इस मॉल के प्रोपराइटर राजू जी हैं। श्री शुभ लक्ष्मी मॉल का चार अन्य मॉल पटना में खुला हुआ है, जिसका नया प्रतिष्ठान नवादा में रविवार को पूर्व विधायक के हाथों उद्घाटन कर किया गया । प्रोपराइटर राजू कुमार ने बताया कि यह एक सुसज्जित मॉल होगा ,जिसमें पूरे परिवार का हर डिजाईन और फैशन का रेडीमेड कपड़ा उपलब्घ हो जाएगा। गरीब और अमीर और बच्चे ,बूढ़े महिला और पुरुष सभी के लिए कपड़े उपलब्द्ध है। उन्होंने कहा बढ़ती आधुनिकता और ग्लैमरस की चकाचौंध दुनियां में हर किसी को फैशनेबल और आधुनिक कपड़े की जरूरत पड़ती है, जो श्री शुभ लक्ष्मी मॉल बचपन से लेकर पचपन तक हर लोगों की पहली पसंद बनेगी। उन्होंने कहा उद्घाटन के बाद ग्राहकों को 20 प्रतिशत के लाभ के साथ कई आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। मॉल के उद्घाटन से स्थानीय ग्राहकों समेत जिले भर के लोगों को विशेष छूट का लाभ मिलेगा। मौके पर नरहट मुखिया एहतेशाम कैसर उर्फ गुड्डू, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह ,राजद नेता प्रिंस तमन्ना , भाजपा नेता राहुल कुमार ,सुनील कुमार ,चंदन कुमार ,मोहम्मद चाँद ,गुड्डू कुमार समेत कई लोग शामिल हुए।