160 करोड़ से बनेगा सुल्तानगंज-देवघर बाइपास : सम्राट

Breaking news News बिहार




भागलपुर / प्रतिनिधि।

जेपी नड्डा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने हेलिपेड पर उतर कर सड़क मार्ग से अस्पताल परिसर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व अस्पताल प्रबंधन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुलदस्ता व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ आए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज-देवघर के बीच 160 करोड़ की लागत से कांवड़ियों के लिए बायपास का निर्माण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय व हवाई अड्डा निर्माण के लिए केंद्र व राज्य की सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा अस्पताल निर्माण से बिहार व झारखंड की बड़ी आबादी को इलाज कराने में सुविधा होगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नवनिर्मित संस्थान भागलपुर वासियों के लिए गौरव की बात है। सांसद अजय कुमार मंडल ने अस्पताल निर्माण के लिए केंद्र व राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। मंच संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक विजय कुमार मिश्र ने किया। इस दौरान कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव, पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय, अर्जित चौबे, नभय कुमार चौधरी, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय बर्मन, प्रदीप जैन, नंदिकेश शांडिल्य, प्रतीक आनंद, प्रीति शेखर, मृणाल शेखर आदि मौजूद थे।