शहर तेलपा थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी को मिला प्रोन्नति

Breaking news News बिहार



अरवल करपी शहर तेलपा थाना अध्यक्ष हरिकांत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के द्वारा
करपी प्रखण्ड के शहर तेलपा थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी नारायण जी पाठक को सहायक अवर निरीक्षक के रूप में प्रोन्नति मिली है। जिले भर के कई थानों से कुछ पुलिस कर्मी को प्रोन्नति दिया गया जिसमें एक शहर तेलपा थाना से नारायण जी पाठक भी है। बीते दिन शहर तेलपा थाना में आयोजित पिपिंग समारोह में पी० टी० सी० से सहायक अवर निरीक्षक प्रोन्नति पाए नारायण जी पाठक को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल एवं थाना अध्यक्ष हरिकांत कुमार के द्वारा स्टार पहनाकर नई जिम्मेदारी के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। नारायण जी पाठक बीते 17 सालों से बिहार पुलिस सेवा में कार्यरत है।प्रोन्नति के बाद उन्होंने कहा कि प्रशासनिक विभाग में मिली नई जिम्मेवारी का भरपूर पालन करेंगे।