जहानाबाद में मुख्य म॑त्री का है आगमन,तो जिला पदाधिकारी का सरकारी मोबाइल पर इनकाॅमि॑ग कौल हुआ ब॑द।

Breaking news News बिहार



सुशासन की सरकार में भी जिला पदाधिकारी का ये है हाल।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले का जब जिलाधिकारी का सरकारी नंबर का इनकमिंग कॉल बंद है, तो फिर क्या होगा। जबकि मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम का कल ही जहानाबाद में आगवन है , कहा जाता है कि जिसके कंधे पर जिले के 17 लाख से अधिक आबादी के विधि व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, उनको यह पता नहीं है कि उनके सरकारी मोबाइल में रिचार्ज खत्म हो गया है ,और उसे रिचार्ज भी कराना है। यह वाक्या तब पता चला जब पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी के कॉल किया गया बात करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल ने बताया कि इस नंबर पर इनकमिंग काल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह एक बड़ा सवाल है कि जब जिला पदाधिकारी का सरकारी मोबाइल का रिचार्ज सम्भव नहीं है तो और अन्य पदाधिकारी का क्या कहना। रिचार्ज नहीं रहने के फलस्वरूप जिला पदाधिकारी से बात नहीं हो रही है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री का आगमन जिले में निर्धारित है।