चंपारण की खबर ::डाक बम मेला की तैयारी को एसडीओ ने बागमति नदी के संगम घाट देवापुर का किया निरीक्षण

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित
बागमति नदी के संगम घाट देवापुर में अंनत चतुर्दशी के अवसर पर लगने वाले डाक बम मेला की तैयारी को लेकर पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने गुरुवार को संगम घाट देवापुर का निरीक्षण किया . एसडीओ कुमार ने अंनत चतुर्दशी के अवसर पर संगम घाट पर जलबोझी को आने वाले डाक बम एवं कावरियों की सुविधा को लेकर मेला समिति एवं ग्रामीणों से जानकारी किया . एसडीओ कुमार ने बताया कि अंनत चतुर्दशी के अवसर पर अरेराज महादेव मंदिर में जलाविषेक को इस संगम घाट से डाक बम एवं साधारण कावरिया जलबोझी करते है . जलबोझी को आने वाले डाक बम एवं कावरियों की सुविधा को लेकर तैयारी किया जा रहा है . उन्होंने बताया कि संगम नदी से देवापुर से लाइट की बेवस्था . शुद्ध पेयजल . शौचालय . चेंज रूम . पंडाल . कंट्रोल रूम सहित सभी बेवस्था किया जायेगा ,मौके पर जिहुली मुखिया विकास कुमार उर्फ निककु सिह , पूर्व उप प्रमुख बेदानन्द झा ,जेई विवेक कुमार ,किसान सलाहकार सतीश झा, पंचायत सचिव राजेश कुमार आदि उपस्थित थे