बिजली विभाग के मनमानी से ग्रामीण परेशान कर्मी को बनाया बंधक

Breaking news News बिहार



*असरफ आलम केसरिया(पूर्वी चंपारण)*


बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बूधवार को बिल देकर पैसे लेने आए ऊर्जा निगम के दो कर्मियों को बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए कर्मियों में निगम के कर्मचारी एसबीओ कृष्णा कुमार एवं अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों ने उन्हें दो घंटे तक कड़ी धूप में बैठाए रखा। यह वाक्या केसरिया प्रखंड के बथना पंचायत के प्रदूमन छपरा गांव की है। जहां कर्मियों के बंधक बनाए जाने के समय प्रखंड के बथना प्रदूमन छपरा सहित अन्य गांव के ग्रामीण मौजूद थे। उपस्थित ग्रामीणों ने विभाग के जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि पिछले एक माह से बिजली की स्थिति बदतर हो गई है। यहां बिजली की आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जाती है। यदा-कदा नाम मात्र की बिजली दी जाती है। जबकि, उपभोक्ताओं से प्रत्येक माह बिजली बिल देकर पैसे की वसूली जाती है। उन्होंने कहा कि बिजली नहीं तो बिल भी नहीं देंगे।ऊर्जा निगम के अधिकारियों को उनके कर्मचारियों को जब बंधक बनाए जाने का पता चला तो उन्होंने ग्रामीणों से बात की। अधिकारियों के आश्वासन के बाद बंधक बनाए गए कर्मियों को ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया। ग्रामीणों ने इस संबंध में ग्रामीणें ने उपायुक्त और निगम के कनीय अभियंता को एक आवेदन भी दिया, जिसमें अगले 48 घंटे में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गई है।और बील में सुधार करने तथा रिचार्ज वाला मीटर को बदल कर पून: पहले वाला मीटर लगाने की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि अगर बिजली आपूर्ति की सभी विन्दूओं पर स्थिति नहीं सुधरती है, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।