जहानाबाद में मगध को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व उमेश कुमार वर्मा की मनाई गई दुसरी पुण्यतिथि।

Breaking news News बिहार


पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय विधायक कोष से मूर्ति अनावरण हेतु चबुतरा का हुआ शिलान्यास।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट


जहानाबाद –जिले के को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में मगध को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व उमेश कुमार वर्मा की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ,जबकि संचालन बैंक के निदेशक सुर्यदेव यादव ने किया । कार्यक्रम के शुरुआत में जहानाबाद शाखा के प्रबंधक अरूण कुमार ने सभी उपस्थित लोगो का स्वागत किया। इस मौके पर स्व उमेश कुमार वर्मा के सुपुत्र मगध को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष तथा गुरूआ विधायक विनय यादव, जहानाबाद के विधायक सुदय यादव घोसी विधायक रामबली सिंह यादव मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव के निदेशक अरुण कुमार आज़ाद निर्देशक हरिओम शर्मा सहित काफी संख्या में पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे। सर्वप्रथम स्व उमेश कुमार वर्मा जी के तैल चित्र पर उपस्थित लोगो ने माल्यार्पण किया ,तथा नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की ।वही इस अवसर पर स्वर्गीय उमेश प्रसाद वर्मा के साथ बैक के पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के साथ सहकारिता आंदोलन के जनक कहे, जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी तथा बैंक के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर सिह के स्थापित होने वाले मूर्ति अनावरण स्थल पर जहानाबाद विधायक सुदय यादव की निधि कोष से 10 लाख रुपए से होने वाले चबूतरा निर्माण का शिलान्यास किया गया।


साथ ही स्व बालेश्वर शर्मा ,उमेश कुमार वर्मा तथा नरेंद्र शर्मा के एक साथ फोटोफ्रेम का विमोचन उपस्थित लोगो ने किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगो में व्यापार मंडल के अनिल कु अरविंद , ब्रज भूषण शर्मा कसवा ,गौरीशंकर शर्मा सहीत बडी संख्या में उपस्थित थे ।