चंपारण की खबर::पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के कल्याणपुर प्रखंड में कोयला बेलवा में स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु आकांक्षी प्रखंड योजना की जानकारी के साथ प्रखंड में चल रहे संपूर्णता अभियान एवं उसके छः सूचकांको की भी चर्चा की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत भवन पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत के 130 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गईं। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के 90 लोगों को स्वस्थ दिनचर्या की सीख देते हुए ब्लड प्रेशर, शुगर आदि जांच की गईं और दवाओ का निःशुल्क वितरण किया गया। मुखिया ईलाईची देवी ने  पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और कर्मीयों आकांक्षी प्रखंड योजना की एवं उसके छः सूचकांको की भी चर्चा की। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कहा कि पंचायत का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। सतत विकास के निगरानी और संचालन के लिए ग्राम पंचायत फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया और इसकी हर महीने बैठक करने का निर्णय लिया गया।
पिरामल जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री  का विजन इस आकांक्षी जिला को ले कर है। प्रधानमंत्री द्वारा जनवरी 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम को शुरू किया गया था। नागरिकों के जीवन स्‍तर को बेहतर करने और सभी के लिए समावेशी विकास ‘सबका साथ, सबका विकास’ सुनिश्चित करने के लिए सरकार के प्रयास के तहत इसकी शुरुआत हुई थी।इस बैठक में पिरामल फाउंडेशन के मुकेश कुमार, राणा फ़िरदौस, अरविंद कुमार, एलिशा, वार्ड सदस्य कृष्ण कन्हैया, हरेंद्र बैठा, गोविन्दा, आशा फैसिलिटेटर रीमा देवी, नयाय मित्र अशोक कुमार पाठक, पंचायत की सभी आशा, सेविका, जीविका प्रतिनिधि और ग्रामवासी मौजूद थे।