चंपारण की खबर::तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 23 से : डॉ विवेक गौरव

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

रोटरी क्लब मोतिहारी के तत्वावधान में आगामी 23, 24 एवं 25 को मोतिहारी के नवयुवक पुस्तकालय परिसर में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन होगा। जिसमें विकलांग लोगों के बीच कृत्रिम अंग वितरण किया जाएगा। उक्त बातें आज रोटरी क्लब मोतिहारी के अध्यक्ष डॉ विवेक गौरव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया। बताया कि इस तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में भोजन भी निःशुल्क उपलब्ध होगा। साथ ही अगल बगल के शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण और नेपाल के भी लोग इस शिविर का लाभ ले सकते हैं । उक्त शिविर में कटे हुए पैर एवं हाथ के व्यक्तियों को कृत्रिम पैर एवं हाथ प्रदान किया जाएगा। जिससे वह अपने दैनिक जीवन के कार्यों को आसानी से अंजाम दे सकेंगे। बताया कि आगामी 23 एवं 24 अगस्त को इस शिविर में आए हुए व्यक्तियों का पैर एवं हाथ की नापी ली जाएगी एवं 25 अगस्त को उनके माप के हिसाब से तैयार किए गए कृत्रिम अंगो का वितरण किया जाएगा।
यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है। महावीर विकलांग सहयोग समिति, रांची, झारखंड का महत्वपूर्ण सहयोग इस शिविर को प्राप्त हो रहा है। साथ हीं कई स्थानीय संस्थाओं का भी सहयोग इस शिविर के लिए हमें प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए प्रोजेक्ट चेयर रो राहुल अग्रवाल एवं को- चेयर रो डॉ सुबोध कुमार सिंह के साथ-साथ छह सदस्यीय टीम बनाई गई है। जिनकी देखरेख में रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है।
डॉ गौरव ने बताया कि रोटरी क्लब मोतिहारी 6 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों का, जिनके दिल में छेद है उनका नि:शुल्क ऑपरेशन ‘गिफ्ट ऑफ़ लाइफ’ कार्यक्रम के तहत पूरे वर्ष करवाएगी। मौके पर रोटेरियन विभूति नारायण सिंह,रो विकास कुमार, रो धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित हुए।