चंपारण की खबरजिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष बने शेषनारायण कुंवर, महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी एवं ट्रेजरर बने सतेंद्र कुमार मिश्रा

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / दिनेश कुमार।
पूर्वी चंपारण जिला विधिज्ञ संघ कार्यकरिणी कमिटी 2024-26 के लिए हुए चुनाव में शनिवार को अध्यक्ष, महासचिव व ट्रेजरर के मतों के गिनती के बाद मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमाकांत शुक्ल ने परिणाम घोषित कर दिया। अध्यक्ष पद पर शेषनारायण कुंवर ने अपने प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश को 32 मतों से हराकर अध्यक्ष की कुर्सी जीत ली। शेष नारायण कुंवर को 420 तथा ओमप्रकाश को 388 मत मिले। वहीं महासचिव पद के लिए राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने तत्कालीन महासचिव नरेन्द्र देव को 204 मतों से हराकर महासचिव पद पर काबिज हो गए। राजीव कुमार द्विवेदी को 633 व नरेंद्र देव को 429 मत मिले। वहीं सतेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार श्रीवास्तव को 169 मतों से हराकर ट्रेजरर पद पर काबिज हो गए। सतेन्द्र कुमार सिंह को 631 व राकेश कुमार श्रीवास्तव को 462 मत मिले।


अध्यक्ष पद के लिए सात उम्मीदवार थे। जिनमें शेषनारायण कुंवर को 420, ओमप्रकाश 388, अजय कुमार श्रीवस्तव 285, कामेश्वर प्रसाद सिन्हा 246, कामाख्या नारायण सिंह 157, राजकिशोर मिश्र 28, श्रीनारायण गिरि 57 व रद्द मत 11 पड़े। वहीं महासचिव के लिए दस उम्मीदवार मैदान में थे। जिनमें अखिलेश शरण को 87, डा. शंभू शरण सिंह 176, कन्हैया कुमार सिंह 143, नागेश्वर प्रसाद 61, नरेंद्र देव 429, पंकज कुमार वर्मा 13, राजीव कुमार द्विवेदी 633, शशि रंजन 14, वेद प्रकाश आर्य 14, योगेंद्र राय 8 तथा रद्द मत 14 पड़े। ट्रेजरर के लिए चार उम्मीदवारों में अनिल कुमार को 282, राकेश कुमार को 462, सतेंद्र कुमार मिश्रा को 631 तथा शिवशंकर राय को 195 मत मिले। वहीं 32 मत रद्द कर दिए गए। जिला विधिज्ञ संघ कार्यकरिणी कमिटी के लिए उन्नीस सदस्यों का चुनाव होना है
जिसके लिए 77 उम्मीदवार मैदान में थे। अन्य पदों के लिए मतगणना रविवार एवम सोमवार को होगी।