रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला मानवाधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम रतन यादव द्वारा खुसरूपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी मांगो को समर्थन में 18 अगस्त से आमरण अनशन करने की घोषणा की है, इस पर भारतीय स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष मीना यादव ने अनुरोध करते हुए कहा है कि अभी सावन का महीना चल रहा है भक्तों की भीड़ रहती है ऐसी स्थिति में आमरण कर करना न्यायोचित नहीं होगा साथ ही डिमांड के संबंध में डीआरएम से बात करने की बात कही है ।मीना यादव की सलाह पर मानव अधिकार मंच प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आंदोलन को लेकर पुनर्विचार की जा सकती है। गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक दानापुर जयंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन परिचालन में सुधार हो रहा है।साथ ही क्यूल गया रेल खंड में ट्रेन परिचालन , एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर दोनो अधिकारी काफी संवेदनशील है।ऐसी स्थिति में रेल प्रशासन को मदद करने की जरूरत है। मानव आधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष और भारतीय स्वाभिमान संगठन के राष्टीय अध्यक्ष के बीच घंटो वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित की संभावना व्यक्त की जा रही है।