भगवान विष्णु म॑दीर एवं महावोधी म॑दीर कारिडोर निर्माण की घोषणा से मगध चेतना मंच करता है स्वागत–अनील
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया वजट से “मगध की खोई गरिमा एवं प्रतिष्ठा “ को पुनः प्राप्त करने में सहायता मिलेगी ,,, गया , राजगीर , नालंदा , पटना शुद्ध रूप से मगघ है ,,, “मगध के विकास और विरासत “लिए यह वजट आज़ादी के बाद सबसे महत्वपूर्ण है ,, मगध के आत्मा विष्णु नगरी — गया में “ विष्णुपद मन्दिर तथा बोध गया के महाबोधि मंदिर को काशी के तर्ज़ पर कारिडोर “ बनाने से मगध में विकास का संचार तो होगा ही साथ ही सांकृतिक विरासत भी विकसित होगा। इसके अतिरिक्त “अमृतसर – कोलकाता”आधौगिक गलियारे के अन्तर्गत “गया आधौगिक केन्द्र” के विकास में सहायता से रोज़गार के बड़ा अवसर सृजित होगा ,। राजगीर के सप्तऋषि ब्रह्मकुण्ड के समग्र विकास की पहल की घोषणा भी इस वजट में सराहनीय है , नालन्दा विश्वविद्यालय को उसके गरिमा के अनुकुल विकास में सहायता के वादा प्रसंसनीय है,, बोध गया – राजगीर – वैशाली – दरभंगा एक्स- प्रेस वे बन जाने से मगध और मिथिला के आवागमन वेहद सुगम और पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा । कुल मिलाकर यह रास्ट्रीय वजट “मिनी मगध वजट “अत्यन्त ही सराहनीय व प्रसंसनीय है, इसके लिए देश के प्रधान मंत्री, वित्त मंत्री माननीय जीतन राम को मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ,ओम रंजन शर्मा , सूरज कुमार निर्मल सहित दर्जनों लोगों ने आभार व्यक्त किया है।