चंपारण की खबर::इनर-व्हील क्लब मोतिहारी लेक टाउन ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

Breaking news News बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
इनर-व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन सत्र 2024 – 2025 की शुरुआत आज 1 जुलाई को डाक्टर-दिवस के अवसर पर हुई । जहां हर साल की तरह इस साल भी क्लब ने जिले के ख्याति-प्राप्त चिकित्सकों को पुष्प-गुच्छ एंव अंग-वस्त्र से सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सक समाज के सबसे प्रतिष्ठित एंव अग्रणी वर्ग से हैं।
यह सम्मान उनके अमुल्य योगदान के लिए समर्पित है।
डाक्टर को मरीज आश भरी नजरों से ईश्वर समान देखते हैं।
अध्यक्ष पुतल सिन्हा ने सभी डाक्टरों के उत्कृष्ट कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में डॉ. आशुतोष शरण, डॉ. जशबीर शरण, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. बिनोद कुमार, डॉ. समीम उल हक, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. सरिता श्रीवास्तव शामिल हैं।
मौके पर पीपी रजनी कौशल, पीपी अमृता कुमारी, सचिव नीलम वर्मा एवं क्लब सदस्यों में चंद्रता वर्मा, उषा कमल, दीपा गुप्ता, नीलम कुमारी, सरिता जायसवाल, निशा प्रकाश, सीमा गुप्ता आदि मौजूद थीं। इस मौके पर सभी सदस्यों ने पौधारोपण और मैरेथॉन भी किया। इन बातों की जानकारी संस्था की संपादक कुमकुम शुक्ला ने दी।