लघु उद्योगों का बिहार में बिछेगा जाल।

Breaking news News बिहार


      भारत  सरकार  केन्द्रीय  मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने गांव  महकार कही

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

 
   जहानाबाद -भारत  सरकार  के सुक्ष्म, लघु तथा मध्यम कैबिनेट  मंत्री जीतनराम  मांझी ने कहा कि भारत  सरकार  का दृढ़संकल्प  है , गांव  -गांव  तक  लधु -उधोग लगा कर ग्रामीण इलाको के  समृद्ध  किया जाय । माननीय  प्रधान मंत्री ने स्पष्ट  निर्देश  दिया ,कि पंचायत  स्तर  को पंचायत को इकाई मानकर उद्योगों को बढ़ावा देना।
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद दुसरे बार अपने गांव महकार पहुंचे  सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि सरकार लघु उद्योगों का जाल बिछाने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम ने जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी  है उसे हर हाल मे धरती पर उतारने का काम करेगें।
मेक इन इंडिया की सफलता में भी इस मंत्रालय का अहम योगदान है।
      केन्द्रीय    कैबिनेट  मंत्री ने कहां कि मंत्रालय  के कार्यों  के बारे में  लोगो को जागरूक  करना जरुरी है   शीध्र  जागरूकता अभियान  के लिए    एक व्यापक योजना बनाया गया है । जो इस मंत्रालय  के कार्यो कि सही  जानकारी लोगो को देगे ।
  इस अवसर  पर  हम पार्टी के विधायक  प्रफुल्ल  कुमार  मांझी , हम पार्टी के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष  डा वीरेन्द्र  कुमार सिंह  , समाज सेवी  डा टी एच खान  उपस्थित  थे ।