समाज एवं स्वयं के लिए योगा महत्वपूर्ण –अनील कुमार
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद– जिले के इ॑डोर स्टेडियम में सुबह साढ़े पाँच बजे से दिनांक 21/6 को पतंजलि परिवार की ओर से योगा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।दसवें योग दिवस” को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के उद्देश्य से जिले के इंडोर स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोज़न भी किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि
पतंजलि परिवार के सभी संस्थान के साथी उपस्थित रहेंगे।
“विश्व योगा दिवस” को यादगार और शानदार बनाने मे पतंजलि कोई कसर नही छोड़ेगा, हमें अपने साथियों पर पूर्ण विश्वास है, इस बार का थीम है “स्वयं एवं समाज के लिए होगा योगा “उक्त बातें सभा में पाँचों प्रकल्प, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, महिला समिति, किसान सेवा समिति भी शामिल रहेंगे।योगा दिवस हेतु एक बैठक कर निर्णय लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता पतंजलि के जिला प्रभारी डॉ उदय कुमार तिवारी ने की। जबकि संचालन मयंक मौलेश्वर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी ने की,!
“विश्व योगा दिवस” के सफल आयोजन हेतू अनेक निर्णय भी लिए गये, जिसमें आयोजन स्थल के नियमित निरीक्षण भी शामिल है,
उक्त सुझाव पतंजलि के संरक्षक
संजय कुमार आर्य ने दी , मयंक मोलेश्वर् ने मंच संचालन की सभा में अर्जुन पंडित , राम प्रवेश मिस्र, ब्रज किशोर शर्मा , बिक्की कुमार , विकास कुमार , शोभा देवी , कुसुम देवी , रिंकु कुमार , नीतीश कुमार , अशोक कुमार , अजय खेतान, ऊषा कुमारी , संगीता कुमारी , अमित, अमूल केशरी , पायल श्रेया आकर्षा सहित विश्वजीत कुमार (एक्यू- प्रेशर)आदि योगा प्रेमी उपस्थित रहे। धन्यबाद ज्ञापन पतंजलि के कर्मठ साथी राम प्रवेश विश्व कर्मा ने किया।