सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान क्षेत्र में इस्लाह ए मुआशरा कमेटी की ओर से वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


क्षेत्र के गाँव माजरी में इस्लाह ए मुआशरा कमेटी द्वारा गांव में चौपाल आयोजित कर वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।गांव में टॉप करने वाले छात्र को साइकिल व हाई स्कूल टॉप करने वाली छात्रा को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को दीवार घड़ी देकर उनकी भी हौसला अफ़जाई की। साथ ही सभी विद्यार्थियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कमेटी ने भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की बात कहते हुए सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि हर 3 माह के बाद गांव में एक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टॉप करने वाले छात्रों को साइकिल इनाम दी जाएगी। इस दौरान मुफ़्ती
दिलशाद,मास्टर तालिब हसन,मुफ्ती उमेर नजमी, मुफ्ती अब्दुल खालिक, कारी आजम,तारीफ पोसवाल, उस्मान पंवार, परवेज़ पंवार ,मुफ्ती जाखिर हसन,हाजी आदिल,मास्टर शादाब हसन,कारी सालिक,फिरोज मालिक,चौधरी हाजी वकील ,चौधरी मेहरबान पंवार,चौधरी इसरार,सूफियान पंवार आदि लोग मौजूद रहे।