कि॑जर की पावन भूमि में हो रहे श्रीराम कथा से भक्ति के सागर में गोता लगा रहे श्रद्धालु।

Breaking news News बिहार



मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार अपनी पत्नी के साथ भगवान की पूजा अर्चना कर किया माल्यार्पण।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -अरवल जिले की पावन भूमि किंजर में हो रहे श्रीराम कथा के छठवे दिन आज मगध चेतना मंच के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं पत्नी निरा देवी सहित अन्य लोगों के साथ भगवान को माल्यार्पण अर्पित कर आरती-वन्दन/पूजन किया ।
तत्पश्चात् उन्होंने बताया कि किंजर सहित अग़ल बग़ल के दर्जनों गाँव में श्रीराम भक्ति मय के माहौल उत्पन्न है , धर्म को धारण करने वाला कोई भी व्यक्ति , अकारण किसी जीव को कष्ट नहीं पहुँचाते है !
पुनपुन नदी के पावन पूर्वी तट पर स्थित किंजर ठाकुरवारी में सुबह चार बजे से रात्रि बारह बजे तक वाद्ययंत्रों ( लाउडस्पीकर ) द्वारा लगातार राम भजन, गायन , प्रवचन आदि का कार्यक्रम पहली मई से हो प्रारंभ है , जिससे पूरा वातावरण सुखद और भक्तिमय बना हुआ है !


कथा वाचिका सुश्री गोदम्बा वैष्णवी जी के तो मानो देवीय शक्ति, माता सरस्वती के अंश विराजमान है ,जो लगातार चार चार घण्टे तक श्री राम कथा वाचन और हारमोनियम बजा गायन करती है !
सेवा भाव के धनी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक युवा नेता गौतम शर्मा सहित सोनू शर्मा, समाजसेवी सुनील कुमार एवं इस पुनीत कार्य में अपना श्रम योगदान दे रहें हैं।समस्त लोगो को ह्रदय से अभिनन्दन , आभार , धन्यबाद दिया।