नामांकन में सभी वर्गों की रहेगी उपस्थिति -स॑जय कु निषाद
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर दिनांक 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी दलों के प्रत्याशियों ने विभिन्न तिथियों को नामांकन पत्र दाखिल करना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड की ओर से एन डी ए प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी दिनांक 9 मई को जिला पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए अरवल जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष स॑जय कुमार निषाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एन डी ए की ओर से चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर लोकप्रिय सांसद सह जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी विशाल जनसमूह के समर्थक के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वही उन्होंने बताया कि श्री च॑द्रव॑शी के नेतृत्व में जहानाबाद चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है।सरल स्वभाव के मृदुभाषी सांसद को सभी वर्गों एवं सभी जाती धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन देख विरोधी खेमे में खलबली मची हुई है। वही उन्होंने बताया कि एन डी ए गठबंधन के सभी पार्टियों द्वारा नामांकन में शामिल होने के लिए गांव गांव जाकर निम॑त्रण दिया गया है।जो लोगों में काफी उत्साह है। वही रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन,हम पार्टी के सुनील शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि दिनांक 9/5 को विशाल जनसमूह जदयू के लोकप्रिय उमीदवार च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के समर्थन में अपना उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
वही नेताओं ने जोर देकर कहा कि एन डी ए के पक्ष में अरवल जिला ही नहीं अपितु पुरे लोकसभा क्षेत्र में सभी जाति धर्म का पुरजोर समर्थन मिल रहा है।
वही म॑जू वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष जदयू अरवल, पप्पू वर्मा प्रदेश महासचिव आर जे एल पी, सुभाष चन्द्र यादव प्रदेश महासचिव आर जे एल पी,र॑जन रजवार एसी एस टी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जदयू,जीतन शर्मा जदयू जिला प्रवक्ता,लाला शर्मा भाजपा म॑डल अध्यक्ष,मो मेराजुद्दीन अहमद भाजपा अल्पसंख्यक म॑डल अध्यक्ष, मो सज्जाद आलम सह प्रभारी लोकसभा अल्पसंख्यक मोर्चा, सहित दर्जनों नेता उपस्थित रहे।